कानपुर, अगस्त 6 -- कानपुर देहात, संवाददाता। रक्षा बंधन के त्यौहार पर मिलावटी खाद्य पढ़ार्थो की बिक्री रोकने के लिए शुरू हुए अभियान के क्रम में खाद्य सुरक्षा टीम ने मुगीसापुर, रतनियापुर, करिया झाला व झींझक में छापामार कर बेसन, बूँदी, मिल्क केक, कुशमिश, सरसों रिफाइंड आदि के आठ नमूने संकलित किए। सभी नमूनों को परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा गया। आयुक्त खाद्य सुरक्षा व डीएम के निर्देश के बाद मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिकी व निर्माण रोकने के लिए शुरू हुए अभियान के क्रम में एफएसओ दिनेशचंद्र, सुबोध कुमार, अरविन्द कुमार की टीम ने मुगीसापुर कस्बे के अजय कुमार की दुकान में छापा मारकर बेसन, बूँदी व किशमिश का नमूना संकलित किया। इसके बाद रातनियापुर में सरसों के तेल रिफाइंड के नमूने संकलित करने के साथ यहां मिले तेल की गुणवत्ता खराब होने की आशंका में 27 ल...