कानपुर, अगस्त 21 -- कानपुर देहात, संवाददाता। मिलावटी खाद्य पढ़ार्थो की बिक्री रोकने के लिए डीएम के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में खाद्य टीम ने उदनापुर व गलुआपुर में छापामार कर दूध, घी व खोया के चार नमूने संकलित किए। सभी नमूनों को परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। आयुक्त खाद्य सुरक्षा व डीएम ने मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिकी व निर्माण रोकने के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके बाद टीमें गठित कर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को छापामार कार्रवाई करने कि जिम्मेदारी डी गई है। इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राम बिहारी,रामतेज व प्रदीप कुमार की टीम ने डेरापुर क्षेत्र के उदनापुर स्थिति महाराम कि खोया भट्ठी पर छापा मारकर दूध व खोया के दो नमूने संकलित किए। इसके बाद गलुआपुर पहुंची खाद्य सुरक्षा टीम ने राम जी के यहां पर ...