बस्ती, अगस्त 6 -- बस्ती। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने लालगंज थानाक्षेत्र के महादेवा चौराहे पर छापेमारी की। टीम के पहुंचने की भनक लगते ही मिठाई की ज्यादातर दुकानों के शटर गिर गए व दुकानदार वहां से खिसक लिए। टीम ने दो दुकानों से मिठाई का नमूना लिया है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में विभागीय टीम शाम को महादेवा चौराहे पर पहुंची। टीम ने एक ओर से मिठाई की दुकानों की जांच शुरू की। टीम ने कमलेश स्वीट हाउस एंड बेकर्स, बालगोविंद स्वीट हाउस व त्रियुगी नारायण की मिठाई की दुकानों से कई नमूने लिए। छापेमारी की सूचना फैलते ही महादेवा चौराहे के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। ज्यादातर दुकानें बंद हो गईं। लोगों का कहना था कि इस चौराहे का सबसे बड़ा मिठाई विक्रेता भी दुकान बंद कर भाग गया। बताया जाता है कि इसका कारोबार काफी बड़ा है ...