कौशाम्बी, सितम्बर 19 -- मंझनपुर, संवाददाता। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिव प्रताप तिवारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की ने मंझनपुर स्थित जय हनुमान भोजनालय से पनीर, ओसा चौराहे पर स्थित रमेश किराना स्टोर से रामदाना और घी का नमूना लिया। नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया। खाद्य सचल दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी नितिन कुमार, डॉ. भरत कुमार मिश्र और अरविंद कुमार सिंह शामिल रहे। नवरात्र, दशहरा और दीपावली से पहले छापामारी से दुकानदारों में हड़कंप मचा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...