चंदौली, मार्च 8 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। खाद्य औषधि विभाग की ओर से शुक्रवार को होली और रमजान की त्योहार को लेकर सकलडीहा कस्बा में दुकानों का जांच पड़ताल की गई। इस दौरान रंग बिरंगी चिप्स सहित अन्य रंगों से बनी सामान न बचने का अल्टीमेटम दिया। इस दौरान दो दुकानों से तीन से चार सामानों का सैम्पल लिया। विभागीय जांच पड़ताल से दुकानदारों में खलबली मची रही। टीम के वापस जाने के बाद दुकानदारों ने राहत की सांस लिया। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय कुलदीप सिंह के नेतृत्व में टीम ने सकलडीहा कस्बा के छोटी बड़ी दुकानों की जांच पड़ताल किया। चेताया कि कोई दुकानदार होली की त्योहार को लेकर रंग से बनी खाद सामाग्री नहीं बेचेंगे अन्यथा पकड़े जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जायेगा। इसके अलावा दो तीन दुकानों से बेसन सहित विभिन्न खाद्य प्रदार्थ का नमूना लि...