हापुड़, फरवरी 1 -- खाने पीने की चीजों में हो रही मिलावट की रोकथाम को चलाए जा रहे अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा औषधि विभाग की टीम ने आधा दर्जन नमूने लेकर जांच को लखनऊ प्रयोगशाला में भेजे। डीएम प्रेरणा शर्मा के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने शनिवार को कई स्थानों पर छापामारी करते हुए आधा दर्जन नमूने लेकर उन्हें जांच के लिए लखनऊ प्रयोगशाला में भेज दिया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सोमेंद्र सिंह ने बताया कि कुचेसर रोड चौपला पर दिनेश डेयरी चिलिंग सेंटर पर प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए गाय का घी, क्रीम, भैंस का क्रीम, घी, मिश्रित दूध का एक एक नमूना एवं हरित प्रदेश मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी से निश्रित दूध का एक नमूना संग्रहित किया गया। उन्होंने बताया कि राजकीय प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट आने के बाद उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाए...