देहरादून, जनवरी 30 -- भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की ओर से संचालित 'ईट राइट स्टेशन प्रमाणीकरण कार्यक्रम के तहत गुरुवार को रेलवे स्टेशन पर खान-पान कार्य में लगे फूड हैंडलर्स और फूड सुपरवाइजर को खाद्य सुरक्षा एवं मानक पर फास्टैक प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर उप आयुक्त गणेश कंडवाल, रेलवे स्टेशन अधीक्षक रविंद्र कुमार, वाणिज्य निरीक्षक एसके अग्रवाल, स्वास्थ्य निरीक्षक दौलत सिंह रिठौरिया, एसएन जोशी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...