दरभंगा, अक्टूबर 17 -- दरभंगा। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद, पटना तथा बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी, पटना की सहभागिता से साइंस फॉर सोसायटी, बिहार की दरभंगा जिला इकाई की ओर से शुक्रवार को प्लस टू राज उच्च विद्यालय में जिले के विज्ञान शिक्षकों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका मुख्य विषय खाद्य सुरक्षा एवं पर्यावरणीय स्वास्थ्य के लिए प्राकृतिक संसाधन का प्रबंधन था। इसमें विभिन्न विद्यालयों के 131 विज्ञान शिक्षकों ने भाग लिया। राज उच्च विद्यालय के एचएम एम सिद्दीकी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में कार्यशाला का उद्घाटन प्रख्यात पर्यावरणविद डॉ. विद्यानाथ झा, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान के पूर्व निदेशक प्रो. प्रेम मोहन मिश्रा, राष्ट्रीय मखाना अनुसंधान केन्द्र, दरभंगा के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. मनोज कुमार,...