पूर्णिया, अक्टूबर 5 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम से संबंधित एक दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोरा के सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न मध्य एवं माध्यमिक विद्यालय के कुल 323 मार्गदर्शक शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यशाला का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी रविंद्र कुमार प्रकाश ,विद्या विहार आवासीय विद्यालय के सचिव इंजीनियर राजेश चंद्र मिश्रा, निदेशक इंजीनियर रंजीत कुमार पॉल, प्राचार्य निखिल रंजन, जिला समन्वयक रीता सिन्हा , आलोक कुमार ,संतोष कुमार ,सत्यम कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। आज के कार्यशाला का मुख्य विषय खाद्य सुरक्षा एवं पर्यावरणीय स्वास्थ्य के लिए प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन था। इस मुख्य विषय के अंतर्गत पांच उप विषय - खाद्य सामग्री का...