पीलीभीत, फरवरी 20 -- खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने विशेष अभियान चलाकर खाद्य पदार्थों के नमूने भरें, जो प्रयोगशाला जांच के लिए भेज दिए गए। चेकिंग अभियान से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकरी स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सतीश कुमर, तेज बहादुर सिंह, प्रेम कुमार यदव और अनंत स्वरूप की टीम ने अलग-अलग प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई की। टीम ने गांव प्यास निवासी देवेंद्र कुमार से आसाम चौराहा से मिश्रित दूध, मोहल्ला वासिल निवासी मोहम्मद नदीम के भूरे खां प्रतिष्ठान से बेकरी कुकीज, गांव अभयपुर माधोपुर निवासी जसवीर सिंह से आसाम चौराहा से मिश्रित दूध, मोहल्ला वासिल निवासी असलम के असलम किराना स्टोर भूरे खां से गुड़, गांव लालपुर निवासी प्रमोद कुमार से आसाम चौराहा पीलीभीत से मिश्र...