पीलीभीत, अक्टूबर 9 -- पीलीभीत। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के प्रभारी सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने प्रतिष्ठान पर चेकिंग अभियान चलाकर सैंपल भरे और जांच के लिए भेज दिए। सरवेंद्र किराना स्टोर जंगरौली पुल से बेसन, खाद्य तेल निर्माण इकाई नखासा पीलीभीत से सरसो का तेल, खाद्य तेल निर्माण इकाई न्यूरिया कॉलोनी पीलीभीत से सरसो का तेल, मिष्ठान भंडार न्यूरिया से लौज मिठाई का सैंपल भरा। प्रभारी खाद्य आयुक्त ने खाद्य कारोबारकर्ताओं से अपील की है कि आगामी पर्व और त्योहारों को देखते हुए स्वच्छता और शुद्धता का विशेष रखकर कारोबार करें। मिठाई बनाने में खाद्य रंगों का प्रयोग सीमित मात्रा में ही किया जाए। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सतीश कुमार, शांतनु कुमार, प्रेम कुमार आदि म...