पीलीभीत, अगस्त 5 -- खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की ओर से रक्षाबंधन पर्व पर आम जनता को सुरक्षित खाद्य्र, पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें खाद्य पदार्थ के नमूने लिए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सतीश कुमार, शांतनु कुमार, प्रेम कुमार यादव ने छापामार कार्रवाई की। टीम ने मिष्ठान भंडार भंडरिया मोड़ बीसलपुर में छेना मिठाई, मिष्ठान भंडार खननका उचसिया बीसलपुर में चाकलेट बरफी, प्रवीन कुमार स्वीट्स एंड फास्ट फूड टिकरी माफी बीसलपुर में खोया, सूरज मिष्ठान भंडार खननका उचसिया में पनीर, जय गुरुदेव मिष्ठान भंडार बीसलपुर रोड पौटा कलां में बरफी का नमूना भरा। प्रभारी सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इन सभी नमूनों को जांच के लिए भेज दिया गया है। खाद्य पदार्थों में मिलावट के खिलाफ चेकिंग कार्रवा...