जौनपुर, मार्च 7 -- जौनपुर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन देवाशीष उपाध्याय ने बताया कि होली एवं रमजान पर्व को देखते हुए मिलावटी खाद्य पदार्थों के भण्डारण, विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को सहायक आयुक्त (खाद्य)- द्वितीय के नेतृत्व में खाद्य सचल दल में सम्मिलित खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण विपिन कुमार गिरि, विनोद कुमार यादव, मनोज कुमार वर्मा और अपराजिता तिवारी ने 24 स्थानों पर निरीक्षण कर नौ दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान 10 नमूना लेते हुए नोटिस जारी की। जिसमें सिरकोनी बाजार में पेड़ा, खोवा, जगदीशपुर में तेल, दूध, जलालपुर में बर्फी, पेड़ा, खोवा, कल्यानपुर कबूलपुर बाजार इमली जेली, कचरी, जफराबाद बाजार नमकीन का नमूना लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...