कौशाम्बी, मई 8 -- डीएम मधुसूदन हुल्गी ने गुरुवार को कार्यालय कक्ष में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने लिए गए नमूनों में मिलावखोरी की पुष्टि होने पर कार्रवाई करने और लगातार छापेमारी करते रहने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में सबसे पहले उन्होंने विभागीय अधिकारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। विभागीय अधिकारियों द्वारा किए गए निरीक्षण, नमूना संग्रहण, दायर वादों एवं प्रवर्तन आदि के कार्यों में अब तक की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी दी। डीएम ने अधिकारियां को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में मिलावटी खाद्य सामग्री की बिक्री किसी भी हाल में नहीं होनी चाहिए। सभी अधिकारियों द्वारा लगातार छापेमारी, निरीक्षण की कार्रवाई लगातार जारी रहनी चाहिए।...