जौनपुर, अगस्त 20 -- मुंगराबादशाहपुर। खाद्य सुरक्षा अधिकारी मछली शहर विनोद कुमार यादव ने मंगलवार को मुंगराबादशाहपुर नगर स्थित हरिओम डेयरी पर छापामारी कर दूध एवं पनीर का नमूना संग्रहित किया। इसकी जानकारी होते ही अन्य दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कतिपय दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि लोगों ने शिकायत की थी कि मुंगराबादशाहपुर नगर स्थित कतिपय दुग्ध डेयरियों पर सिंथेटिक दूध एवं दुग्ध सामग्रियों की बिक्री कर उपभोक्ताओं के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है। इसे गंभीरता से लेते हुए बैंक रोड मोहल्ला स्थित हरिओम डेयरी पर औचक निरीक्षण कर दूध एवं पनीर की सैम्पलिंग की गई। संग्रहित नमूने को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया। उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि मिलावटी खाद्य सामग्रियों का भंडारण एवं विक्रय...