लखीमपुरखीरी, जुलाई 19 -- खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने अपनी टीम के साथ होटलों, ढाबों और चाट के ठेलों का निरीक्षण कर गुणवत्ता देखी और साफ सफाई के निर्देश दिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ विश्राम रावत ने शुक्रवार को होटलों, ढाबों और चाट के ठेलों पर पहुंच साफ-सफाई और गुणवत्ता आदि को लेकर अभियान चलाया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मौजूद ग्राहकों से 'ग्राहक संतुष्ट फीडबैक ऐप के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और यह बताया कि ग्राहक अपना फीडबैक फूड सेफ्टी कनेक्ट एप के माध्यम से अपलोड कर सकता है। किसी भी प्रकार की शिकायत आदि को लेकर टोल फ्री नंबर 18001805533 पर फोन करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...