संतकबीरनगर, अगस्त 7 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य, पेय पदार्थ मुहैया कराने के उद्देश्य व मिलावटी खाद्य पदार्थ की बिक्री रोकने के लिए धनघटा तहसील क्षेत्र में व्यापक कार्रवाई की गई। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सतीश कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है। जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश पर नाथनगर स्थित भागीरथी स्टोर पर छापा मारकर दो सैंपल सील किया गया। इसमें से एक सूजी का नमूना लिया गया है और दूसरा नमून मैदे का है। राहुल ट्रेडर्स नाथनगर से एक सैंपल घी का व एक सैंपल सेंधा नमक का संग्रहित किया गया है। मुखलिसपुर से कुंज स्वीट हाउस से एक सैंपल बूंदी लड्डू का संग्रहित किया। खलीलाबाद तहसील स्थित पिज़्ज़ा खा लें रेस्टोरेंट का औचक निरीक्षण कर साफ-सफाई एवं अन्य कमियों के देख...