लखीमपुरखीरी, अगस्त 8 -- रक्षाबंधन त्योहार पर खाद्य पदार्थों की जांच के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभियान चला रहे हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने जिले भर की बाजारों में छापामारी करके खाद्य पदार्थों के 31 सैम्पल भरकर जांच के लिए भेजे हैं। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा बृजेन्द्र शर्मा ने बताया कि रक्षाबंधन पर लोगों को शुद्ध मिठाइयां व खाद्य पदार्थ मिलें इसके लिए खाद्य पदार्थों की जांच व सैम्पलिंग को अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राम आशीष मौर्य के नेतृत्व में टीम ने लखीमपुर बाजार से खोया के पांच, मूंग दाल मिठाई का एक, दूध, सोनपपड़ी, लौंज व छेना मिठाई का एक-एक सैम्पल लिया गया। भीरा से पनीर व खोया का एक-एक, नौगवां से बर्फी व छेना का एक-एक सैम्पल भरा गया। वहीं पलिया से एक पनीर व एक लौंज का, गोला से मिल्क केक का एक, छेना का एक,...