देवरिया, मार्च 10 -- देवरिया, निज संवाददाता। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों ने रविवार को शहर के कसया रोड में मिठाई की दुकानों पर छापेमारी की। इसमें मिले खाद्य पदार्थों के विविध नमूने एकत्रित किए। सभी नमूनों को जांच के लिए भेजा गया। सहायक खाद्य आयुक्त विनय कुमार सहाय के निर्देश पर होली के त्यौहार पर मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इसमें खोवा, पनीर, दूध व दूध से बने खाद्य पदार्थ, खाद्य तेल, घी व वनस्पति, रंगीन कचरी, पापड़ चिप्स व नमकीन, विभिन्न प्रकार की मिठाइयां, बेसन, मैदा में मिलावट रोकने के लिए टीम लगातार छापेमारी कर रही है। इसमें कसया रोड देवरिया में खोवा निर्माण प्रतिष्ठान से खोया व पनीर के नमूने संग्रहित किए गए। कसया रोड स्थित एक अन्य मिठाई की दुकान से छेना मिठाई, बर्फी और द...