लखीमपुरखीरी, जुलाई 12 -- सावन माह को देखते हुए श्रद्धालुओं को सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए शुक्रवार को विशेष अभियान चलाया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने बिजुआ ,बस्तोला चौराहा और भीरा कस्बा सहित रोड़ किनारे की खाद्य की दुकानों में निरीक्षण किया। फूड इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार और अरविंद सिंह की टीम ने चाय की दुकानों, जूस की दुकानों, ढाबों, ठेले-खोमचे और रेस्टोरेंट सहित 30 से अधिक प्रतिष्ठानों की जांच की। निरीक्षण में कई अनियमितताएं मिलीं। दुकानदारों को 3-4 दिन का समय सुधार के लिए दिया गया है। टीम ने साफ-सफाई की स्थिति की गहन जांच की। जहां कमियां मिलीं, वहां प्रतिष्ठान मालिकों को नोटिस जारी किए गए। सभी दुकानों के लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की भी जांच की गई। अधिकारियों ने बताया कि सावन माह में यह जांच जारी रहेगी। इस दौरान नॉनवेज बेचने ...