मऊ, जुलाई 20 -- मऊ,संवाददाता। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने छह खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। सभी को जल्द से जल्द नवीन तैनाती पर पदभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है। जारी सूची के अनुसार मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यराम यादव को मधुबन और मधुबन में तैनात विजय प्रकाश को नगर पालिका परिषद जोन-1 में तैनात किया गया है। घोसी और नगर पालिका जोन-2 के खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमित कुमार राना को मुहम्मदाबाद गोहना और ओमप्रकाश यादव को घोसी में तैनात किया गया है। सदर तहसील के खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजित कुमार त्रिपाठी नगर पालिका परिषद मऊ जोन-2 जबकि खाद्य सुरक्षा अधिकारी रीता को सदर का प्रभार सौंपा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...