सहारनपुर, सितम्बर 19 -- नवरात्रि एवं दशहरा त्यौहार के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी कार्यवाही की गई। इसके तहत सहारनपुर हसनपुर चुंगी के पास गाडी संख्या यूपी-11 सीट 3426 से कर्मसिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी शिवदासपुर तहसील रामपुर मनिहारन को पनीर का परिवहन करते हुए पाया। मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी जगदम्बा प्रसाद एवं सुमन पाल द्वारा पनीर के दो नमूने लिए गए। बेहट कस्बे में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुमन पाल द्वारा अग्रवाल ट्रेडर्स के यहां से सरसों के तेल का नमूना तथा एफएसओ कुलदीप तिवारी द्वारा गैलेक्सी प्रोविजन स्टोर से काजू का नमूना लिया गया। रामपुर मनिहारन तहसील में एफएसओ शिवनाथ सिंह द्वारा हरित प्रदेश मिल्क कम्पनी मेरठ के सचल वाहन संख्या यूपी-11 डीटी 5984 से परिवहन करते हुए जांच की जिसमें से एक भैंस के दूध का नम...