देहरादून, जुलाई 4 -- साइबर ठग ने ऑनलाइन खाद्य सामग्री डिलीवर करने के नाम पर दून निवासी युवक से 1.95 लाख रुपये ठग लिए। युवक को संबंधित कंपनी का कस्टमर केयर नंबर ऑनलाइन मिला था। नेहरू कॉलोनी थाना के अनुसार, श्रीश कुमार निवासी धर्मपुर ने तहरीर दी कि 28 जून को उन्होंने दोपहर जैप्टो एप से एक खाद्य साम्रग्री मगंवायी थी। करीब आधा घंटा सामान डिलीवरी नहीं होने पर उन्होंने संबंधित कंपनी का नंबर ऑनलाइन सर्च किया। नंबर डायल करने पर कॉल उठाने वाले ने खुद को संबंधिक कंपनी का कर्मचारी बताया। उसने कहा कि सामान पहुंचने पर देरी हुई है, लिहाजा रिफंड उन्हें कर दिया जाएगा। आरोप है कि व्यक्ति ने श्रीश को करीब 50 मिनट तक बातों में उलझाए रखा। इधर, कुछ देर बाद उनके अकाउंट से करीब 1.95 लाख रुपये कट गए। उन्होंने संबंधित बैंक में बात की तो साइबर ठगी का पता चला। पुलि...