गंगापार, फरवरी 23 -- प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ मेले में देश और विदेश से जुट रही श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते पूरे प्रयागराज जनपद के सभी मुख्य मार्गों पर वाहनों और लोगों की भीड़ के कारण जाम की स्थिति बनी हुई है। जिसके चलते जनपद के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्थित बाजारों से लेकर गांव की गलियों तक में खुली दुकानों पर खाद्य सामग्री भी नहीं पहुंच पा रही है। गांव में खुली छोटी-छोटी दुकानों पर से सब्जी मसाले, शैंपू, साबुन, दाल, चावल आदि पूरी तरह से खत्म हो चुके हैं। रोज राशन खरीद कर खाने वाले मजदूर तपके के लोगों के सामने जहां राशन की समस्या हो गई है तो वहीं, दुकानों पर चीनी और चाय की पत्ती खत्म होने के चलते चाय के शौकीनों को इस समय चाय भी नहीं मिल पा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि यह मेला 15 दिनों तक और चल जाए तो हम लोगों के सामने दैनिक उ...