चंदौली, सितम्बर 25 -- सकलडीहा/कमालपुर हिटी। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन और जिलाधिकारी के निर्देश पर बुद्धवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने बुधवार को सकलडीहा और कमालपुर में फलहारी सामानों की सैंपलिंग लिया। चेताया कि नवरात्र में फलहारी सामानों में किसी प्रकार की मिलावट पाये जाने पर दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। विभागीय छापेमारी और जांच पड़ताल से दुकानदारों में खलबली मच रही। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ की ओर से शारदीय नवरात्र में फलहारी सामानों की बिक्री पर जांच पड़ताल का निर्देश है। इस क्रम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के एन त्रिपाठी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सकलडीहा और कमालपुर कस्बे में अभियान चलाकर खाद्य पदार्थों के नमूने संकलित कर जांच हेतु प्रे...