छपरा, मई 21 -- खाद्य सरंक्षा आयुक्त के निर्देश पर लिया गया सैंपल प्रतिष्ठानों में साफ सफाई को लेकर भी दी गई हिदायत , नगर प्रतिनिधि। खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता बरकरार रखने को लेकर खाद्य सरंक्षा दल ने बुधवार को कई प्रतिष्ठानों की जांच की। महराजा होटल व कृष्णा लड्डूवाला गांधी चौक पर नमूना लिया गया। बिहार सरकार के खाद्य सरंक्षा आयुक्त मनोज कुमार सिंह व डीएम अमन समीर से मिले दिशा- निर्देश के आलोक में हाई रिस्क के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण तथा नमूना संग्रह किया गया। खाद्य सरंक्षा अधिकारी सह अभिहित अधिकारी नारायण राम के नेतृत्व में औचक छापामारी किया गया। जिसमें विभिन्न तरह के मसाला, पैक्ड पानी का बोतल तथा अन्य खाद्य सामग्री सहित कुल पांच सैम्पल जब्त कर जांच के लिये भेजा गया। साथ ही साथ मानक स्तर के पनीर तथा तेल मसाला की बिक्री करने के लिये खाद्य ...