शाहजहांपुर, नवम्बर 18 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। खाद्य सचिव से तीन लाख रुपये की लूट के मामले में थाना सेहरामऊ दक्षिणी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए घटना में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया। सेहरामऊ दक्षिणी थाने में दर्ज मुकदमा संख्या 311/25 धारा 310(2)/317(3) बीएनएस के वांछित अभियुक्तों की तलाश में जुटी पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों आरोपी ग्राम मंसुररपुर जाने वाले रास्ते पर स्कूल के पास मौजूद हैं। घेराबंदी कर पुलिस ने रामकिशन उर्फ भल्लू पुत्र इतवारी वर्मा निवासी मोहल्ला फेट, अल्हापुर सेदी खेल, थाना शाहबाद जनपद हरदोई और नरेश पुत्र भगवानदीन निवासी ग्राम मनवापुर, मानपुर थाना सेहरामऊ दक्षिणी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के कब्जे से क्रमशः 10,000 रुपये और 5,200 रुपये नकद के साथ ब...