टिहरी, सितम्बर 16 -- खाद्य संरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग ने उद्योग व्यापार मंडल बौराड़ी के साथ जागरूकता बैठक का आयोजन किया। इस दौरान नवरात्र, दीपावली के त्योहरों को देखते हुए खाद्य कारोबारियों को नियमों की जानकारी देने के साथ ही उनकी समस्याएं हल की गई। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी शारदा शर्मा ने व्यापारियों को प्रतिष्ठानों पर लाइसेंस प्रदर्शित करने, कालातीत सामग्री के लिए अलग से एक स्थान बनाने के निर्देश दिए। उपभोक्ताओं को शुद्ध और उचित खाद्य उपलब्ध कराने को कहा। व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवराज सजवाण ने व्यापारियों की समस्याएं बताई। जिला महामंत्री करम सिह तोपवाल ने सभी व्यापारिया को गुणवत्ता और उचित मूल्य पर सामग्री बेचने का आह्वान किया। जिला अभिहित अधिकारी प्रमोद रावत्त ने खाद्य सामग्री व रखरखाव सहित गुणवत्ता पर जानकारी देते हुए एक्ट का कड़ाई ...