बदायूं, सितम्बर 17 -- बदायूं, संवाददाता। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तत्वावधान में प्रांतीय आवाह्न पर खाद्य विभाग द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न के खिलाफ व्यापारियों ने प्रदर्शन किया एवं बाइक रैली निकाली। प्रदेश युवा अध्यक्ष नवनीत गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम नई दिल्ली को संबोधित 18 सूत्रीय ज्ञापन सीएल यादव अपर आयुक्त (ग्रेड-2) खाद्य विभाग को दिया। प्रदेश युवा अध्यक्ष नवनीत गुप्ता ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी अपर जिला मजिस्ट्रेट को न्याय निर्णायक अधिकारी राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित किये गये हैं। तकनीकी जानकारी न होने के कारण प्रशासनिक अधिकारी मात्र अधिकतम जुर्माना वसूल करना चाहते हैं वह वाद को गुण दोषों के आधार पर तय करने की इच्छा नहीं रखते। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम (फूड...