फिरोजाबाद, अगस्त 8 -- शिकोहाबाद में रक्षाबंधन पर्व पर मिलावटी मिठाइयों की रोकथाम के लिए गुरुवार को खाद्य विभाग की टीम ने घेबर सहित कई मिठाईयों में मिलावट रोकने के लिए छापेमारी की। लेकिन छापेमारी की खबर लगते ही कई मिठाइयों के कारोबारी दुकानें बंद कर भाग गए। खाद्य विभाग की टीम ने स्टेशन रोड स्थित मिठाई की दुकानों पर सैंपल लिए। टीम ने स्टेशन रोड स्थित निन्नू हलवाई की दुकान पर छापेमारी की। यहां से टीम ने मिठाई के सैंपल लिये हैं। इसके साथ ही बैजल स्वीट्स, मैनपुरी चौराहा स्थित मिठाई की दुकानों पर भी छापेमारी की। इस दौरान टीम ने पांच दुकानों से सैंपल भरकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए। एसडीएम डॉ. गजेन्द्रपाल सिंह ने बताया कि पांच दुकानों से सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। मिलावट पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान ...