रुद्रपुर, जुलाई 14 -- रुद्रपुर। सावन मास में कांवड़ यात्रा को देखते हुए सोमवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमों ने काशीपुर, सितारगंज और रुद्रपुर क्षेत्र में करीब 40 ढाबों, होटलों और फूड स्टॉल्स में छापेमारी की। टीम ने खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच के साथ सफाई की स्थिति का अवलोकन किया। इस दौरान कई प्रतिष्ठानों को मानकों का पालन करने के निर्देश दिए। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा ललित मोहन पांडे ने बताया कि कांवड़ियों को शुद्ध और सुरक्षित भोजन उपलब्ध कराना विभाग की प्राथमिकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि मानकों में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...