मऊ, अगस्त 6 -- मधुबन। खाद्य सुरक्षा अभियान के तहत मंगलवार को उपजिलाधिकारी राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने दरगाह बाजार और मधुबन बाजार में छापेमारी की। खाद्य विभाग की टीम ने मिठाई की दुकानों के साथ ही किराना की दुकान से जांच के लिए नमूने भी एकत्रित किए। विभाग की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कम्प की स्थिति बनी रही। उपजिलाधिकारी राजेश अग्रवाल ने बताया कि छापेमारी अभियान के तहत बाजारों से पनीर, खोया, मिठाई, बेसन, कुट्टू का आटा, दाल एवं अन्य खाद्य पदार्थों के नमूने लिए जा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि अधोमानक या मिलावटी खाद्य सामग्री की बिक्री या निर्माण पर पूरी तरह रोक है। जो भी दुकानदार जनस्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करेगा, उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की इस सख्ती से दुकानदारों में हड़कंप मचा र...