संतकबीरनगर, अगस्त 8 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षित खाद्य व पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से खाद्य एवं औषधि विभाग लगातार छापेमारी कर रहा है। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सतीश कुमार के नेतृत्व में समूचे जिले में अभियान संचालित किया जा रहा है। मिलावटी खाद्य पदार्थ पर प्रभावी प्रवर्तन कार्रवाई के लिए मेंहदावल तहसील के ठाकुरद्वारा स्थित बालाजी मिष्ठान भंडार से तीन सैंपल संग्रहित किए गए हैं। इसमें से एक बेसन का लड्डू, एक फूड कलर, एक खोए का नमूना सील किया गया है। खलीलाबाद तहसील के महुआ रसूलाबाद स्थित बंगाली स्वीट्स से छेने की मिठाई व मिल्क केक का नमूना सील किया गया है। अंसार ट्रेडर्स से बेसन का नमूना संकलित किया गया है। कबीर मिष्ठान भंडार बाईपास खलीलाबाद से बेसन लड्डू का नमूना जांच के ल...