बलरामपुर, अक्टूबर 9 -- उतरौला, संवाददाता। दीपावली त्यौहार को लेकर आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के दिशा निर्देश पर दीपावली के अवसर पर मिलावटी खाद्य पदार्थों के विक्री एवं भण्डारण पर प्रभावी रोक लगाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। सहायक आयुक्त खाद्य एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी बलरामपुर के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की गठित टीम ने कई दुकानों पर छापेमारी की। टीम ने उतरौला के भारत स्वीट हाउस से छेना मिठाई का एक, आरएसपी रेस्टोरेंट से पनीर एवं अरहर दाल तथा सात्विक फूड इण्डस्ट्रीज से सूजी मिठाई का एक नमूना संग्रहित किया गया है। सभी नमूने एकत्र कर टीम ने इसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है। इसी के साथ टीम ने इन तीनों प्रतिष्ठानों में पायी गयी अन्य कमियों को लेकर इसमें सुधार करने के लिए दुकानदारों को नोटिस भी जारी किया है।...