बांदा, अक्टूबर 10 -- बांदा। संवाददाता दीपावली आदि त्योहारों को दृष्टिगत रख खाद्य विभाग ने जांच अभियान शुरू कर दिया है। सहायक आयुक्त खाद्य जयप्रकाश ने बताया कि बबेरू रोड बिसण्डा में सचल दल द्वारा मेसर्स लक्ष्मी मिष्ठान से पनीर तथा खोया का नमूना संग्रह किया गया। खराब प्रतीत हो रहे लगभग 10 किग्रा. पनीर को नष्ट कराया। दुकान पर साफ-सफाई की स्थिति ठीक न पाये जाने पर नोटिस दी जा रही है। थाना बिसंडा के सामने स्थित मेसर्स सगुन स्वीट शॉप से छेना मिठाई का नमूना लिया गया। एक्सपायरी तिथि के 10 बोतल प्रत्येक दो लीटर को मौके पर नष्ट कराया। दुकान में साफ-सफाई की स्थिति ठीक न पाये जाने पर नोटिस दी गयी। थाना के सामने लल्लू मिष्ठान भण्डार से बर्फी का नमूना संकलित कर प्रयोशाला भेजा जा रहा है। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रशांत मलैया, संदीप सिंह रहे।

हिं...