मऊ, अगस्त 12 -- मऊ, संवाददाता। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन एवं जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम ने पांच प्रतिष्ठानों पर छापेमारी करते हुए आठ नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा। खाद्य विभाग की टीम ने चिरैयाकोट से बालाजी स्वीट्स हाऊस से खोया रोल और रंगीन बूंदी का लड्डू का नमूना लिया। वहीं मनु स्वीट्स हाउस से रंगीन बूंदी का लड्डू, पनीर एवं खोया समेत तीन नमूने संग्रहित किया गया। साथ ही पांच किलो खराब खोया को मौके से नष्ट कर दिया गया। चिरैयाकोट में ही राहुल गुप्ता की दुकान से रंगीन बूंदी के लड्डू का नमूना लिया गया, करहां बाजार स्थित महावीर स्वीट्स हाउस से खोया का नमूना लिया गया। जबकि फंगस लगे खराब हो चुके 25 किलोग्राम खोया को नष्ट किया गया। वहीं खुरहट बाजार स्थित राजकुमार गुप्ता के किराने की दुकान से किशमिश का नमू...