अयोध्या, मार्च 10 -- अयोध्या, संवाददाता। जिलेभर में तीन दर्जन से अधिक दुकानों पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने छापेमार कार्रवाई की है। संदेह होने पर नगर के एक डेयरी पर मौजूद पनीर को चेक किया गया जो मिलावटी मिला। इसके बाद मौके पर उपलब्ध 60 किलो पनीर को विभाग ने तत्काल नष्ट कर दिया। इसी तरह अन्य दुकानों पर भी कार्रवाई की गई है। सहायक आयुक्त खाद्य मानिक चन्द्र सिंह ने बताया की नगर के रीड गंज तिराहा स्थित भोला डेयरी पर संदेह होने की स्थिति में एक नमूना पनीर का तथा 60 किग्रा पनीर जिसका कुल मूल्य 18 हजार रुपया था उसे विनिष्टीकरण कराया गया। इसी के साथ साकेत ट्रेडर्स जोगीतारा से एक नमूना अमूल क्रीम, अराफात डेयरी रिषी टोला से एक नमूना पनीर और घी, सुमित्रा स्वीट्स जालपा देवी चौराहा से एक नमूना खोया और छेना मिठाई का संग्रहण किया गया। उन्हो...