सहारनपुर, जुलाई 29 -- सहारनपुर। खाद्य विभाग और प्रशासन की टीम ने सोमवार को देवबंद क्षेत्र के गांव इमलिया स्थित पनीर की फैक्ट्री में छापामारी की। टीम ने मौके पर 450 लीटर रिफाइंड युक्त दूध और सात कुंतल नकली पनीर बरामद किया। इसके बाद टीम ने आठ सैंपल लेकर फैक्ट्री सीज कर दी। छापामारी से कारोबारियों में अफरा तफरी की स्थिति रही। एसडीएम युवराज सिंह और सहायक खाद्य आयुक्त मनोज कुमार वर्मा के नेतृत्व में टीम ने देवबंद क्षेत्र के गांव इमलिया में चल रही फैक्ट्री पर छापामारी की। टीम ने मौके पर नकली दूध व मावा के साथ सोयाबीन और रिफाइंड के टिन तथा अन्य उपकरण बरामद किए। वहीं छापेमारी की सूचना पर फैक्ट्री संचालक वहां से पहले ही फरार हो गया। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि फैक्ट्री का लाइसेंस पूर्व प्रधान ऋषिपाल के नाम पर है। फैक्ट्री का संचालन अन्य ...