बुलंदशहर, अगस्त 5 -- आगामी त्योहारों को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने मंगलवार को हसनपुर जागीर गांव में चार मिठाई के कारखानों पर छापा मारा। टीम को सूचना मिली थी कि यहां पाउडर और रिफाइंड तेल से मिठाइयां तैयार की जा रही हैं। टीम का नेतृत्व कर रहे सहायक आयुक्त (खाद्य) विनीत कुमार ने बताया कि ये मिठाइयां आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई की जा रही थीं। निरीक्षण के दौरान मिठाइयों में दूध की मात्रा कम पाई गई, जिससे खाद्य गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं। कार्रवाई के दौरान अर्जुन के कारखाने से कलाकंद, रसगुल्ला, घेवर और बर्फी के नमूने, महेंद्र के यहां से दूध, कलाकंद व बर्फी के नमूने, विशाल के यहां से कलाकंद और कपिल के यहां से बर्फी का नमूना लेकर जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ...