हापुड़, अगस्त 9 -- खाद्य सुरक्षा एवं औषधी प्रशासन विभाग की टीम ने रक्षाबंधन से एक दिन पहले खाद्य पदार्थो की दुकानों पर छापेमार कार्यवाही की। इस दौरान विभिन्न प्रतिष्ठानों से आठ नमूने संग्रहित कर जांच के लिए राजकीय लैब भेजे। सहायक खाद्य आयुक्त सुनील कुमार के नेतृत्व हापुड़ और धौलाना में विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। टीम ने धौलाना बस स्टैंड स्थित धीरज कन्फैक्शनरी से घेवर, शिवम स्वीट्स से बर्फी और अजय स्वीट्स से सफेद रसगुल्ला, कलवा स्वीट्स से बालूशाही का नमूना संग्रहित किया। जबकि हापुड़ के दिल्ली रोड स्थित रिलायंस स्टोर से बेसन लड्डू, रसगुल्ला, मैसर्स पाक एवं शिवनगर से दूध का नमूना संग्रहित किया। उन्होंने बताया कि उपरोक्त सभी नमूनों को जांच के लिए राजकीय लैब भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी। टीम में मुख्य खा...