भदोही, सितम्बर 27 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। डीएम शैलेश कुमार के निर्देशन में शुक्रवार को तहसीलदार ज्ञानपुर अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। नगर पालिका परिषद गोपीगंज स्थित खड़हट्टी मोहाल में कई दुकानों पर जांच कर एक देशी घी और एक सरसों तेल का नमूना संग्रहित किया। दोनों जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान खाद्य विभाग के एफएसओ ओपी सिंह ने बताया कि तहसीलदार के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान एक दुकान से देशी घी और सरसों का तेल संग्रहित कर जांच के लिए लैब भेजा गया। लैब से जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित दुकानदारों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। मिलावटी और दूषित खाद्य एवं पेय पदार्थ की बिक्री कहीं होती है तो तत्काल इसकी सूचना खाद्य विभाग...