भदोही, नवम्बर 10 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। विद्यालयों में शुद्ध भोजन और नाश्ता बनाए जाने को लेकर खाद्य विभाग की सख्ती बढ़ती जा रही है। खाद्य विभाग की टीम द्वारा एक दिन पहले दो विद्यालयों में जांच कर कुल आठ नमूना संग्रहित किया गया। सभी नमूनों को जांच के लिए लैब भेजा गया। लैब से जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित विद्यालयों पर कार्रवाई की जाएगी। डीएम शैलेश कुमार और सहायक आयुक्त खाद्य विवेक मालवीय के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चल रहा है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवराज सिंह के नेतृत्व में एक दिन पूर्व जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय रयां भदोही और जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय चकगुमानी में विभागीय टीम ने जांच की। इसमें कुल आठ नमूनों को संग्रहित कर जांच के लिए लैब भेजा गया। खाद्य विभाग के एफएसओ ओपी सिंह ने बताया कि विभागीय स्तर से संग्रह...