मऊ, अक्टूबर 11 -- मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जनपदस्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक शुक्रवार को कैंप कार्यालय पर हुई। जिलाधिकारी ने न्यायिक न्यायालय में कम निस्तारित वादों को देखते हुए लंबित वादों के निस्तारण के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों को न्यायिक अधिकारी से समन्वय स्थापित कर इनमें तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही आईसीडीएस के अधिकारी को निर्देश दिए कि यथाशीघ्र आंगनबाड़ी केंद्रों के पंजीकरण की कार्रवाई पूर्ण करें। इट राइट इनीशिएटिव के तहत 2025- 26 में संचालित योजनाओं की समीक्षा के दौरान इट राइट कैंपस योजना के तहत जिलाधिकारी ने बाल संप्रेक्षण गृह में योजना संचालित करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार फास्टेक प्रशिक्षण जो कि इस वित्तीय वर्ष में कुल आठ प्रशिक्षण करा...