सहारनपुर, दिसम्बर 11 -- खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने गुरुवार को नगर में शिविर का आयोजन कर 47 खाद्य कारोबारी और फल रेहड़ी, ठेला व पटरी वालों ने आनलाइन पंजीकरण कराकर लाइसेंस बनवाएं। इस दौरान व्यापारियों को खाद्य पदार्थों में हो रही मिलावट की पहचान कराई गई। किराना एसोसिएशन द्वारा एमबीडी चौक स्थित कार्यालय पर पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेश कुमार वर्मा ने व्यापारियों को मिलावटी खाद्य पदार्थों की पहचान के तरीके बताए। उन्होंने फल की रेहड़ी लगाने वालों से कहा कि वह सड़े गले कटे फलों की बिक्री न करें। जूस की रेहड़ी या स्टाल आदि पर मक्खियां एकत्र न होंने दें। उन्होंने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस बनवाए किसी भी प्रकार के खाद्य वस्त...