हापुड़, जून 3 -- खाद्य सुरक्षा एवं औषधी प्रशासन विभाग द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम की कार्रवाई के विरोध में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार को 14 सूत्रीय मांगों के निस्तारण को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष विजेंद्र पंसारी ने कहा कि खेती में कीटनाशक व रसायन खाद डालने का मानक तय नहीं है, जिससे फसल विषैली हो रही हैं, कैंसर जैसी बीमारियां फैल रही हैं। सभी प्रकार खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम में रजिस्ट्रेशन के लिए 12 लाख तक के टर्न ओवर की सीमा तय की गई है, जो महंगाई की सीमा से बेहद कम है। जिला वरिष्ठ महामंत्री अमन गुप्ता ने कहा कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम में फूड एक्ट का लाइसेंस न पाए जाने पर सजा क...