गंगापार, मई 11 -- क्षेत्र के इरादतगंज स्थित एक रेस्टोरेंट में समोसे में कीड़ा मिलने की शिकायत पर खाद्य विभाग के अधिकारियों ने सैम्पल लिया। बता दें कि इरादतगंज बाजार में स्थित एक रेस्टोरेंट में नास्ता करने के दौरान कुछ लोगों ने मीठे समोसे में कीड़ा मिलने की शिकायत की थी। इस संदर्भ में सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल किया गया था। मामले को संज्ञान में लेकर खाद्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को रेस्टोरेंट पहुंच कर खाद्य सामग्री और रेस्टोरेंट के रसोई की जांच की। अधिकारियों ने रेस्टोरेंट में सफाई पर ध्यान देने की हिदायत देते हुए खाद्य सामग्री का सैम्पल लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...