भदोही, सितम्बर 23 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। मिलावटी खाद्य-पेय पदार्थ के बिक्री की रोकथाम को सहायक आयुक्त खाद्य विभाग विवेक मालवीय के निर्देशन में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार की शाम औराई और ज्ञानपुर में चले सघन चेकिंग अभियान में कुल पांच नमूने संग्रहित कर जांच को लैब भेजे गए। जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। खाद्य विभाग के एफएसाओ ओपी सिंह ने बताया कि डीएम शैलेश कुमार एवं सहायक आयुक्त के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा आधिकारी देवराज सिंह के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान नवरात्र में चलाया जा रहा है। ज्ञानपुर नगर से सिंघड़ा व कुट्टू का तीन नमूना संग्रहित किया गया। इसी तरह औराई बाजार में साबूदाना व सिंघड़ा आटा का दो नमूना लिया गया। पांचों नमूनों को संग्रहित कर जांच के लिए लैब भेजा गया। लैब रि...