संतकबीरनगर, दिसम्बर 7 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड दो सतीश कुमार की टीम ने मिलावटी खाद्य पदार्थ पर प्रभावी प्रवर्तन कार्रवाई किए जाने के उद्देश्य से छापेमारी किया। मेंहदावल स्थित अनिल गुप्ता किराना स्टोर से एक सर्वे नमूने खजूर ड्राई फ्रूट्स का व एक किसमिस ड्राई फ्रूट्स नमूना संग्रहीत किया। जोगिंदर किराना स्टोर से एक नमूना किसमिस का व एक नमूना खजूर का तथा अयाज अहमद की दुकान से एक नमूना खजूर का संग्रहीत किया गया। सिंह मेडिकल स्टोर तामेश्वर नाथ चौराहा का सघन निरीक्षण किया गया। प्रतिष्ठान में मल्टी विटामिन सिरप, टैबलेट व फूड सप्लीमेंट की जांच की गई। संबंधित फर्म से उपरोक्त के संबंध में बिल प्रस्तुत करने व पंजीकरण को लाइसेंस में परिवर्तित कराए जाने के निर्देश दिए गए। इस प्रकार कुल 05 नमूने संग्रहि...