फिरोजाबाद, अप्रैल 30 -- फिरोजाबाद। आगरा मंडल के असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ फूड सैय्यद शाहनवाज हैदर आबिदी के नेतृत्व में मंगलवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीमों ने शहर में छापेमारी की। टीम ने एक गोदाम और मिलावट होने के संदेह में सात कुंतल सरसों का तेल सील करते हुए नमूना संकलित किए हैं। जिसकी सूचना मिलने पर मिलावट करने वाले कारोबारियों में खलबली मच गई। कोई गोदाम तो कोई दुकान बंद कर भाग गए। सबसे पहले टीम ने मोहल्ला कोटला स्थित सावंरिया ऑयल्स के गोदाम पर छापा मारा, लेकिन गोदाम बंद मिला। अधिकारियों ने जब गोदाम स्वामी गोविंद गुप्ता और निशांत गुप्ता से संपर्क किया गया तो उन्होंने जिले से बाहर होने की बात कहकर गोदाम खुलवाने में असमर्थता जताई। संदेह के आधार पर टीम ने परिसर के गेट और एक अन्य शटर को नियमानुसार सील करते हुए नोटिस चस्पा किया। जिस...