बुलंदशहर, जुलाई 29 -- जिले में सिंथेटिक दूध में प्रयोग होने वाले केमिकल को खाद्य विभाग की टीम ने पकड़ा है। मंगलवार को एक दुकान पर हुई छापामार कार्रवाई में इसे बरामद किया गया है। दुकानदार के पास कोई लाइसेंस नहीं था और न वह कोई दस्तावेज दिखा सका। टीम ने मौके से केमिकल के तीन नमूने जांच को भेजे हैं और रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई होगी। जीएसटी विभाग ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है। आशंका है कि केमिकल को नकली दूध बनाने वालों के पास सप्लाई किया जा रहा था। सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि जिले में सिंथेटिक दूध बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई चल रही है। पूर्व में हुई कार्रवाई में जिले में बड़ी मात्रा में सिंथेटिक दूध व केमिकल पकड़ा जा चुका है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को नगर के स्याना अड्डा के पास एक दुकान पर कार्रवाई की। दुका...